नई दिल्ली/फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की हालत बारिश ने खराब कर दी है. बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन पूरा शहर पानी-पानी हो गया. बरसात के बाद शहर में हुए जलभराव ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी और ये बता दिया है कि नगर निगम मानसून से निपटने के लिए सिर्फ बातें ही करता है.
बता दें कि बारिश के बाद बल्लभगढ़ का बस स्टैंड भी जलमग्न हो गया. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां पानी घुटनों तक भर गया. फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है लेकिन बरसात में सारी स्मार्टनेस पानी में धूल जाती है. इससे मुख्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है.