नई दिल्ली/फरीदाबाद: पूरे हरियाणा में मानसून ने रौद्र रूप ले लिया है. फरीदाबाद में पहली बारिश के बाद पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं जलभराव के चलते आमजन की मुश्किलें बढ़ गई. शहर में जलभराव ने प्रशासन के मानसून से निपटने के सभी दावों की पोल खोल दी.
फरीदाबादः पहली बारिश में ही नेशनल हाईवे पर जलभराव ने खोली प्रशासन की पोल - फरीदाबाद पहली मानसून बारिश
मानसून की पहली बारिश के बाद फरीदाबाद के कई हिस्से जलमग्न हो गये. प्रशासन के दावों की पोल नेशनल हाईवे पर जमा हुए पानी ने ही खोल दी.
इतना ही नहीं मानसून की पहली बारिश के बाद नेशनल हाईवे भी जलमग्न हो गया. वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. सड़कों पर पानी भरने के कारण गांड़ियां भी रेंग रेंग कर चल रही है. बता दें कि मानसून से पहले शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कई बैठकें होती है, लेकिन इन बैठकों का कोई भी फायदा होता नजर नहीं आ रहा है.
गौरतलब है कि भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शनिवार को ही पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है और ये बारिश अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा.