दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चोरी की कई वारदातों में वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार - नूंह न्यूज

नूंह में चोरी की कई वारदातों में वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान शाकिर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक स्प्लेंडर प्लस बाइक भी बरामद की है.

wanted accused arrested for stealing motorcycle in nuh
चोरी की कई वारदातों में वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2020, 7:12 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:कई सालों से चोरी व अवैध हथियार के मुकदमों में वांछित आरोपी शाकिर उर्फ सादिर चिंया निवासी सलम्बा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

पुलिस के अनुसार एवीटी स्टाफ रोजका मेव प्रभारी एसआई धर्मेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर नहर गांव के बड़का अलमुद्दीन पर नाकाबंदी करके आरोपी शाकिर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कई सालों से चोरी एवं अवैध हथियारों के मुकदमों में वांछित आरोपी शाकिर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी की बाइक स्प्लेंडर प्लस को एक सितंबर 2020 को बड़का गांव अलमुद्दीन के खेतों के पास से चोरी की थी. इस संबंध में थाना रोजका मेव में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

आरोपी शाकिर ने फरुखनगर, गुरुग्राम शहर व फिरोजपुर झिरका में भी कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी का कोविड-19 टेस्ट करवाया है. रिपोर्ट आने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details