नई दिल्ली/नूंह:कई सालों से चोरी व अवैध हथियार के मुकदमों में वांछित आरोपी शाकिर उर्फ सादिर चिंया निवासी सलम्बा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
पुलिस के अनुसार एवीटी स्टाफ रोजका मेव प्रभारी एसआई धर्मेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर नहर गांव के बड़का अलमुद्दीन पर नाकाबंदी करके आरोपी शाकिर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कई सालों से चोरी एवं अवैध हथियारों के मुकदमों में वांछित आरोपी शाकिर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.