नई दिल्ली/पलवल: हिमाचल प्रदेश में हुए नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा टीम की तरफ से खेल रहे होडल के खिलाड़ियों ने दिल्ली की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. होडल पहुंचने पर खिलाड़ियों का शहर के लोगों ने फूल मालाओं से और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया. खिलाड़ियों ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य गोवा में होने वाली नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता को जीतना है.
नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता: टूर्नामेंट जीतकर पलवल लौटे खिलाड़ियों का स्वागत - वॉलीबाल खिलाड़ी पलवल
नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली की टीम को हराकर ट्रॉफी कब्जा करने वाली हरियाणा की टीम का होडल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.
![नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता: टूर्नामेंट जीतकर पलवल लौटे खिलाड़ियों का स्वागत volleyball players welcomed in palwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9238247-thumbnail-3x2-kk.jpg)
वॉलीबॉल टीम के कोच चंद्रहास ने बताया कि उन्होंने हिमाचल के बद्दी में हुई नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. उन्होंने बताया कि इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दूसरे प्रदेशों की 13 टीमों ने भाग लिया. जिसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ की टीमों ने इस इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. ये प्रतियोगिता 11 से 13 अक्टूबर तक चली. जिसमें उन्होंने फाइनल मैच में दिल्ली की टीम को हराकर ट्रॉफी जीती.
उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अगले महीने गोवा में होने वाली नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता को जीतना है. इसके लिए उनकी टीम कड़ी मेहनत कर रही है. टीम के कप्तान तेजवीर सिंह ने बताया कि वो बहुत खुश हैं. क्योंकि वो हिमाचल में हुई वॉलीबॉल नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने दिल्ली की टीम को हराकर ट्राफी जीती है और शहर के लोगों ने उनका जिस तरह से स्वागत किया है. उनसे उनका बढ़ा है. उन्होंने कहा कि वो दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अगले महीने गोवा में होने वाली प्रतियोगिता को जितना भी उनका लक्ष्य है.