नई दिल्ली/फरीदाबाद:फरीदाबाद के पृथला विधानसभा की 85 एकड़ जमीन में बनने वाली देश की पहली श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी में निर्माणधीन चौथी मंजिल का लेंटर गिर गया. हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन इस प्रकार की घटना गम्भीर विषय है.
आरोप है कि यूनिवर्सिटी की इमारत में घटिया क्वालिटी के सामान का प्रयोग किया जा रहा है. इमारत की दीवारों और लेंटर में घटिया क्वालिटी की बजरी और रेत लगाई जा रही है. जिससे भविष्य में भी इससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है. इतना ही नहीं निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षा के उपकरण भी नहीं दिये गये हैं.