दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'5 साल का काम लेकर जाएंगे जनता के बीच' ईटीवी भारत से बोले विपुल गोयल - चुनाव तारीखों पर विपुल गोयल

चुनावों की तारीखों के ऐलान पर विपुल गोयल ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले 5 सालों में बीजेपी ने जो कार्य किए उसी के आधार पर जनता बीजेपी को वोट देगी.

विपुल गोयल ETV BHARAT

By

Published : Sep 23, 2019, 3:23 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने ईटीवी भारत पर विशेष बातचीत की और चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

'5 साल का काम लेकर जाएंगे जनता के बीच'

'5 सालों के काम के आधार पर वोट मांगेगी बीजेपी'

विपुल गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 5 सालों में जनहित के जो काम किए हैं, उन कामों को लेकर जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे. बीजेपी ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. बीजेपी इस बार के विधानसभा चुनाव में इतिहास रचेगी.

बीजेपी ने घोषणापत्र से ज्यादा किया काम

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर हमला बोलते हुए विपुल गोयल ने कहा कि हुड्डा लिस्ट निकलवा कर दें, कि उनकी घोषणाओं में से कितने काम अधूरे रह गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 5 सालों में अपने घोषणापत्र से भी बढ़कर काम किया है. वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए हुड्डा ने कहा कि लोगों ने इनकी कार्यशैली, कार्यकाल को देख रखा है.

बता दें कि हरियाण का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्हा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि बीजेपी ने अपने 2014 के घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं किया है.

'अपनी पार्टी की ओर देखें अभय सिंह चौटाला'

अभय सिंह चौटाला के बीजेपी में उम्मीदवार बाहर से लाने वाले बयान पर पर तंज कसते हुए विपुल गोयल ने कहा कि जिन लोगों की विचारधारा बीजेपी से मिलते है वो बीजेपी में आ रहे हैं. चौटाला अपनी पार्टी की तरफ देखें उसमें क्या हो रहा है? आने वाली 24 तारीख को मतगणना वाले दिन बीजेपी इतिहास दोहराएगी.


हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम

  • 21 अक्तूबर को मतदान होगा
  • 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
  • 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
  • 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
  • हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
  • 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
  • 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
  • उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
  • चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
  • उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
  • रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
  • फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
  • चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
  • सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
  • चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details