नई दिल्ली/पलवल: जिले के गांव पेंगलतु में स्थित एक निजी स्कूल द्वारा सरकार के निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कोरोना काल में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलो को खोलने के लिए जो निर्देश जारी किए गए उन निर्देशों की अनदेखी कर ये निजी स्कूल संचालक बड़ी लापरवाही करने में लगे हैं.
कोरोना काल में निजी स्कूलों की बड़ी लापरवाही
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत स्कूल में केवल 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को आने की अनूमति है लेकिन गांव पेंगलतु के एक निजी स्कूल में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के अलावा अन्य कक्षाएं भी लगाई जा रही थी. जब इस बात की जानकारी लेने के लिए हमारे संवाददाता ने स्कूल के संचालक से बात की तो उनका जवाब सबको हैरान करने वाला था, उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में केवल 9वीं से 12वीं तक की ही कक्षाएं लगाए जा रही है स्कूल में जो पहली व दूसरी कक्षा के छात्र है, वो स्कूल के अधयापकों के बच्चे है.