नई दिल्ली/फरीदाबाद: जकोपुर गांव के पास बनाए जा रहे बूचड़खाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां बूचड़खाना बनने से गांव के लोग बीमार हो जाएंगे और हवा, पानी भी खराब होगी. हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि ये मामला कोर्ट में भी चल रहा है लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और जबरदस्ती यहां पर बूचड़खाना बनवा रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि वो ब्लॉक अधिकारी से लेकर डीसी फरीदाबाद तक गुहार लगा चुके हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही, साथ ही ग्रामीणों ने ये भी बताया कि मामला कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट का फैसला 3 तारीख को आना है लेकिन अधिकारी इससे पहले ही यहां पर भूचड़खाना बना रहे हैं.
बूचड़खाने को लेकर ग्रामीणों का जोरदार विरोध, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप लॉकडाउन का पहला दिन: CP ने डीसीपी, एसीपी और एसएचओ के साथ VC के जरिए की मीटिंग
गांव के पास बनाए जा रहे बूचड़खाने से यहां की हवा पानी खराब और दूषित हो जाएगी और साथ ही गांव के बच्चे बीमार पड़ सकते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि कोर्ट जो फैसला सुनाएगी वो उन्हें मंजूर होगा लेकिन फैसला आने से पहले यहां पर बूचड़खाना बनाया जाए.
वहीं मौके पर पहुंचे नगर निगम एक्सईएन ओपी कर्दम ने बताया कि ये बूचड़खाना नहीं बल्कि ये मॉडर्न स्लाटर हाउस बनाया जा रहा है और ये काम सरकार के आदेश पर किया जा रहा है.
दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों का ही बचा है ऑक्सीजन, CM ने केंद्र से लगाई गुहार
वो बात दूसरी है कि ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन हम सरकार के आदेश पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार यदि हमें यहां से इसे हटाने के आदेश देती है तो हम इसे यहां से हटा कर कहीं और बनाएंगे लेकिन फिलहाल सरकार का आदेश यही है कि यहां पर मॉडर्न स्लॉटरहाउस बनाया जाए.