नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिले में 26 गांवों को नगर निगम में शामिल किए जाने के प्रस्ताव का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर इन गांवों को नगर निगम में शामिल नहीं करने की अपील की.
दरअसल फरीदाबाद शहर के आस पास के करीब 26 गांवों को सरकार ने नगर निगम में शामिल करने का फैसला किया है. जिन गांवों को नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है. उन गांवों के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उनके इलाके की पंचायत काफी बेहतर तरीके से काम कर रही है. उनके गांवों में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं. सीवर सिस्टम से लेकर बिजली, पानी और स्कूल की भी बेहतर सुविधा उनके गांवों में ही है. इसलिए वो नहीं चाहते हैं कि शहरों में होने वाली परेशानियां उनके गांवों में भी आ जाए. इसलिए उन्होंने मंत्री और स्थानीय विधायक से इस बारे में ज्ञापन सौंपकर उनके गांवों को नगर निगम में शामिल नहीं किए जाने की मांग की.
वहीं ग्रामीणों की बात सुनने के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वो फरीदाबाद के सभी विधायकों, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ इस संबंध में राय मशवरा करेंगे और मुख्यमंत्री को इलाके के लोगों की भावनाओं से अवगत कराएंगे.