नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिले की नगर निगम में कथित 50 करोड़ घोटाले की जांच हो रही है. विजिलेंस विभाग ने निगम के करीब 25 अधिकारियों को नोटिस जारी करके जांच में शामिल होने को कही है. विभाग ने अब अपनी जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है. अब पूरे शहर में 2014 से 2020 तक कराए गए सभी विकास कार्यों और ठेकेदार को हुए भुगतान की जांच की जा रही है.
निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन निगम अधिकारियों को नोटिस जारी किया है, उनमें जेई से XEN तक के अधिकारी शामिल हैं. इनमें से कई रिटायर्ड हैं. सूत्रों ने बताया कि विजिलेंस अब वर्ष 2014 से 2020 तक ओल्ड, NIT और बल्लभगढ़ जोन में किए गए विकास कार्यो के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. जिसमें वहां तैनात अधिकारियों से पूछा जा रहा है कि वाउचर में साइन किसके हैं?