नई दिल्ली/पलवल:विजिलेंस पुलिस ने डोडल नगरपालिका के जेई हितेश को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. जेई हितेश ने ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में 70 हजार रुपये की डिमांड की थी. जिसके बाद ठेकेदार ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी और जेई को रंगे हाथों पकड़वा दिया.
'जेई तो सिर्फ माध्यम है, पैसे ऊपर के अधिकारी मांगते हैं': ठेकेदार रोहताश
इस संबंध में शिकायतकर्ता रोहताश ने बताया कि वो एक कॉन्ट्रेक्टर है, उसने एक वार्ड में काम कराने का ठेका ले रखा था. काम पूरा करने के बाद उसने जेई से पेमेंट करने का बिल पास करने को कहा . तब जेई हितेश ने बिल पास कराने के लिए 70 हजार की डिमांड की. रिश्वत की सूचना ठेकेदार रोहताश ने विजिलेंस को दे दी और हितेश को पैसे लेने के लिए बुलाया. जब हितेश पैसे ले रहा था तभी विजिलेंस ने छापा मारकर आरोपी जेई को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि जेई तो सिर्फ एक जरिया है, पैसे तो उपर के अधिकारी खाते हैं.