दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिव्यांग पर डंडे बरसाता रहा युवक, बचाने की जगह वीडियो बनाती रही भीड़ - crime news faridabad

फरीदाबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक दिव्यांग को बार-बार चोर बोल कर डंडे बरसा रहा है. वहीं दूसरी तरफ भीड़ दिव्यांग की पिटाई का वीडियो बनाती रही, लेकिन किसी ने भी दिव्यांग को बचाने की कोशिश नहीं की.

Video of beating of divyang in faridabad goes viral
दिव्यांग पर डंडे बरसाता रहा युवक

By

Published : Jan 7, 2020, 11:27 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:फरीदाबाद से एक वीडियो सामने आया है. जो काफी परेशान करने वाला है. वीडियो में एक शख्स व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग को डंडे से पीट रहा है, जबिक उसके आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं. यहीं नहीं कुछ लोग तो पिटाई का वीडियो भी बना रहे हैं.

दिव्यांग पर डंडे बरसाता रहा युवक

चोर बोलने पर दिव्यांग की पिटाई
वीडियो में युवक दिव्यांग को बार-बार चोर बोल कर डंडे बरसा रहा है. वहीं दूसरी तरफ भीड़ दिव्यांग की पिटाई का वीडियो बनाती रही, लेकिन किसी ने भी दिव्यांग को बचाने की कोशिश नहीं की. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग को डंडे से पीट रहा है. इस दौरान दिव्यांग रोता रहा और खुद को छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की और युवक उसे पीटता रहा.

पुलिस को नहीं मिली शिकायत

वहीं जब इस वीडियो के बारे में पुलिस से बात की गई तो उनकी ओर से कहा गया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो उचित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details