नई दिल्ली/फरीदाबाद: पीएम मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. फरीदाबाद में जनता कर्फ्यू का असर व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है. फरीदाबाद की सड़कें सुनसान पड़ी हुई हैं तो नेशनल हाईवे 19 पर भी वीरानी छाई हुई है.
जनता कर्फ्यू के तहत फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही बंद - Faridabad Delhi border stopped
जनता कर्फ्यू के चलते दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर पर वाहनों का आवाजाही लगभग बंद हो गई है. नेशनल हाईवे नम्बर 19 पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
आमतौर से जिन सड़कों पर गाड़ियों की संख्या हजारों में होती थी आज वहां पर गाड़ियां ना के बराबर हैं. फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली को टच करता है. इसके साथ ही गुरुग्राम की कनेक्टिविटी भी फरीदाबाद से है, जिसको लेकर यहां की सड़कों पर वाहनों की संख्या हमेशा ज्यादा रहती है लेकिन जनता कर्फ्यू में गाड़ियां रोड पर ना के बराबर हैं. जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग घरों के अंदर रहकर जनता कर्मियों को अपना समर्थन दे रहे हैं.
आपको बता दें कि पीएम मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. वहीं, पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें, कोरोना को फैलने से रोकें.