नई दिल्ली/पलवल: पहले से ही मौसम की मार झेल रहे किसानों को इस बार कोरोना नाम की नई मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, खासकर की सब्जी उगाने वाले किसान को. इन किसानों के घर परिवार सब्जी की खेती से चलते हैं, और इनके सामने रोजी रोटी कमाने का कोई दूसरा जरिया नहीं है. लॉकडाउन के दौरान जहां ये किसान दो वक्त की रोटी जुटाने में परेशान रहे तो रही सही कसर मौसम ने पूरी कर दी. इस बार इन किसानों पर दोहरी मार पड़ी है.
किसान को नहीं मिल रहे सब्जियों के सही भाव
एक तो पहले से ही कोरोना महामारी के कारण इन किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है, वहीं दूसरी ओर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से भी सब्जी उगाने वाले किसान भारी परेशान हैं क्योंकि किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है और रोजाना सब्जी में किसानों को पानी देना पड़ रहा है. मंडी में सब्जी का भाव भी नहीं निकल रहा है. वहीं किसानों को सब्जी का ठीक भाव ना मिलने के कारण मंडी के आढ़ती भी परेशान हैं, क्योंकि उनका कमीशन भी कम हो गया है.
मंडी में अपनी सब्जी लेकर पहुंचे किसान प्रदीप ने बताया कि इस बार भारी मात्रा में सब्जी की फसल बोई हुई है, लेकिन सब्जी का सही भाव नहीं मिलने की वजह से लागत भी नहीं निकल पा रही है. इस गर्मी के मौसम में सब्जी में रोजाना पानी देना पड़ रहा है जिससे लागत भी नहीं निकल पा रही है और सब्जी का भाव भी नहीं मिल रहा है. किसान मंडी में सब्जी लेकर भी आते हैं तो कोरोना महामारी की वजह से उनकी सब्जी नहीं बिक पा रही है, जिससे उनको भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.