नई दिल्ली/फरीदाबाद:प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. फरीदाबाद में शुक्रवार को लघु सचिवालय सेक्टर 12 पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पेट्रोल और डीजल सहित पीटीआई टीचरों की बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि सर्व कर्मचारी संघ और सीआईटीयू के पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई टीचरों को अपना समर्थन दिया और विरोध प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार को इस पर फर्क नहीं पड़ रहा है.