दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सूरजकुंड मेले पर चढ़ा वैलेंटाइन डे का खुमार, पंजाबी गानों पर थिरके देशी-विदेशी - 34वां सूरजकुंड मेला फरीदाबाद

कल पूरे विश्व में वैलेंटाइन डे मनाया गया. प्यार के इस खास दिन का रंग 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले पर भी खूब चढ़ा. वैलेंटाइन डे के मौके पर सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर पंजाबी गानों की धूम रही.

valentine day special program in international surajkund mela
सूरजकुंड मेले पर चढ़ा वैलेंटाइन डे का खुमार

By

Published : Feb 15, 2020, 8:12 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:कला और संगीत की कोई जुबान नहीं होती, जो उसे अपना बनाता है, वो उसी की हो जाती है. ऐसा ही नजारा दिखा सूरजकुंड मेले में जब एक विदेश पंजाबी सिंगर के साथ सुर से सुर मिलाता नजर आया है. विदेश युवक ने ना सिर्फ पंजाबी गाना गाया बल्कि वहां मौजूद दूसरे लोगों के साथ जमकर डांस भी किया.

कल पूरे विश्व में वैलेंटाइन डे मनाया गया. प्यार के इस खास दिन का रंग 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले पर भी खूब चढ़ा. वैलेंटाइन डे के मौके पर सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर पंजाबी गानों की धूम रही. जिस पर युवक- युवतियों ने जमकर डांस किया.

सूरजकुंड मेले पर चढ़ा वैलेंटाइन डे का खुमार

मेले पर चढ़ा प्यार का रंग

इतना ही नहीं मेले की मस्ती में पंजाबी गानों पर विदेशी कलाकार भी झूमते नजर आए. सूरजकुंड मेला के अधिकारियों की तरफ से वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे. चौपाल पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए. इस दौरान चौपाल देखने के लिए काफी भीड़ मेले में मौजूद रही और भीड़ ने भी पंजाबी गानों पर जमकर डांस किया.

17 फरवरी तक चलेगा मेला

बता दें कि सूरजकुंड मेला अपने आखिरी चरण में है. ये मेला 17 फरवरी तक चलेगा. हर साल की तरह इस बार भी देश विदेश से आए कलाकारों ने कई रंगारंग कार्यक्रम पेश कर मेले की रौनक बढ़ाई है. मेले में पंजाब, हरियाणा की लोक संस्कृति तो दिखी ही, इसके साथ ही उज्बेकिस्तान, नाइजीरिया, नामीबिया, मेडागास्कर, मालावी से आए कलाकारों ने भी अपने देश की झलक प्रस्तुत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details