फरीदाबाद: सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोगों को सबसे ज्यादा उज़्बेकिस्तान के स्टॉल पसंद आ रहे हैं और लोग इस देश का सामान खरीद रहे हैं.
सूरजकुंड में उज़्बेकिस्तान बना आकर्षण का केंद्र इन दुकानों से सामान खरीद रहे लोगों का कहना है कि हर देश की अपनी कला और हुनर होता है. उज़्बेकिस्तान जो कि इस मेले का कंट्री पार्टनर भी है, वहां की चीजें काफी अच्छी हैं. वहां की ज्वैलरी और कॉस्टयूम काफी हद तक भारत से मिलती जुलती है.
पर्यटकों का कहना है कि उज़्बेकिस्तान में इख़त और भारत के खादी में काफी समानताएं हैं. उज़्बेकिस्तान के कपड़ों की डिजाइन भी काफी अच्छी है. बता दें कि उज़्बेकिस्तान जहां सूरजकुंड मेले का कंट्री पाटनर है वहीं लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बन रहा है. लोगों को उज्बेकिस्तान के कपड़े और क्राफ्ट का सामान बेहद पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले में लोगों का मन मोह रही हिमाचल से आई हजारों साल पुरानी मूर्तियां, देखें झलकियां