दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

क्या आप भी खुले में बिक रहा मीट खरीदते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी.. - faridabad news

फरीदाबाद में जो मीट बेचा जा रहा है उसकी गुणवत्ता बेहद खराब है. यहां अधिकतर मीट विक्रेत बिना मास्क लगाए खुले में मीट बेच रहे हैं. साथ ही मीट की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में यहां का मीट खाने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.

unsafe and unhealthy meat being sold in faridabad
फरीदाबाद मीट व्यापारी

By

Published : Dec 2, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है. लेकिन पहले की तुलना में अब लापरवाही ज्यादा बरती जा रही है. अगर आप चिकन और मटन खाने का शौक रखते हैं तो आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी तरफ खुले में बेचा जा रहा मीट आपकी सेहत से खिलवाड़ कर सकता है.

चलिए आपको बताते हैं कि फरीदाबाद शहर में किस तरीके से मीट बेचा जा रहा है, जिससे लोगों की सेहत खतरे में पड़ रही है. यहां अधिकतर मीट विक्रेत बिना मास्क लगाए खुले में मीट बेच रहे हैं. साथ ही मीट की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है.

कोरोना काल में ये मीट और नुकसान पहुंचाएगा!

यहां सबसे खतरनाक बात ये है कि जो मीट लोगों को बेचा जा रहा है वो भी खुले में ही रखा गया है. ये हाल किसी एक दुकानदार का नहीं है, बल्कि हर दूसरा मीट कारोबारी आपको मीट के साथ बीमारी भी बांट रहा है और जब इन मीट व्यापारियों से बात की गई तो इनका कहना था कि वो कोरोना के नियमों की पालना कर रहे हैं और साफ मीट बेच रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है.

एक भी दुकानदार के पास नहीं है एनओसी

फरीदाबाद शहर में मीट दुकानदारों की इस स्थिति को लेकर जब हमारी टीम ने नगर निगम का रुख किया तो एक और चौकाने वाली बात सामने आई. नगर निगम अधिकारी राजेंद्र दहिया ने बताया कि फरीदाबाद में मीट की सभी दुकानें अवैध रूप से चलाई जा रही हैं. एक भी दुकानदार के पास मीट बेचने के लिए एनओसी नहीं है.

खुली दुकानों से ना खरीदें चिकन-मटन

फरीदाबाद में जो मीट बेचा जा रहा है उसकी गुणवत्ता बेहद खराब है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश मलिक का कहना है कि उनकी टीम समय-समय पर मीट का सैंपल लेती है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन जिस तरीके से फरीदाबाद में मीट बेचा जा रहा है उस हिसाब से ऐसा लगता नहीं कि इन दुकानदारों को प्रशासन का बिल्कुल भी डर है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details