दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फिल्मी अंदाज में 2 साथियों को छुड़ा ले गए बदमाश, हाथ मलती रह गई पुलिस

गुरुग्राम पुलिस कुछ कैदियों को फरीदाबाद कोर्ट में पेश करने के लिए गुरुग्राम से पुलिस वैन में लेकर आ रही थी. जैसे ही पुलिस वैन फरीदाबाद के हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो फिल्मी अंदाज में गाड़ी में सवार पांच बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

two prisoner ran from police custody in faridabad
फिल्मी अंदाज में 2 साथियों को छुड़ा ले गए बदमाश

By

Published : Feb 1, 2020, 9:20 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि गुरूग्राम से पेशी के लिए लाए जा रहे दो साथियों को बदमाश छुड़ा ले गए और पुलिस कुछ नहीं कर पायी. फिल्मी अंदाम में कुछ बदमाशों ने अपने दो साथियों को पुलिस वैन से छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने पीछा करके एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश अभी भी फरार है.

फिल्मी अंदाज में दो साथियों को छुड़ा ले गए बदमाश

बता दें कि गुरुग्राम पुलिस कुछ कैदियों को फरीदाबाद कोर्ट में पेश करने के लिए गुरुग्राम से पुलिस वैन में लेकर आ रही थी. जैसे ही पुलिस वैन फरीदाबाद के हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो फिल्मी अंदाज में गाड़ी में सवार पांच बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

बदमाशों ने पुलिस वैन को रुकवा कर पुलिस की कस्टडी से दो बदमाशों को छुड़ा लिया . पुलिस को चकमा देने के लिए बदमाश अपनी गाड़ी को छोड़कर किसी दूसरे वाहन से भाग निकले. मामले की सूचना जैसे ही फरीदाबाद पुलिस को मिली पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी शुरू कर अलर्ट जारी कर दिया. पुलिस ने कस्टडी से छुड़ाए गए दो बदमाशों में से एक बदमाश को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दूसरा बदमाश अभी भी फरार है. वहीं जिस तरह से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया उससे कहीं ना कहीं ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details