दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौके पर मौत - palwal news

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर सड़क के बीचो-बीच खड़े कंटेनर में कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

two person dead in road accident on kmp express way palwal
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौके पर मौत

By

Published : Oct 11, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:रविवार को केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि मां-बेटी घायल हो गई. सदर थाना पुलिस ने घायल पीड़िता की शिकायत पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि रामा पार्क रोड उत्तम नगर (दिल्ली) निवासी रेखा ने शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार की शाम को वो अपने पति विनोद सेठी (48), पुत्र मनोज सेठी (30) और बेटी मेघा के साथ कार में सवार होकर केएमपी मार्ग होते हुए कोकिलावन धाम स्थित शनिदेव मंदिर पर जा रहे थे.

कार को पीड़िता का पुत्र मनोज सेठी चला रहा था. गांव महेशपुर के पास एक ट्रक बगैर कोई सूचक संदेश के सड़क के बीचो-बीच खड़ा हुआ था. पीड़िता की कार पीछे से ट्रक में टकरा गई. हादसे में पीड़िता के पति और पुत्र की मौके पर मौत हो गई जबकि पीड़िता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details