दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: लॉकडाउन की मार के चलते दो लोगों ने लगाई फांसी - फरीदाबाद न्यूज

फरीदाबाद में लॉकडाउन की मार के चलते दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक के परिजनों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान मृतक की नौकरी चली गई थी. जिसके चलते उसने ये कदम उठाया.

Two people committed suicide in Faridabad
फरीदाबाद

By

Published : Oct 20, 2020, 1:24 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:देश और प्रदेश में लोगों को लॉकडाउन की मार झेलनी पड़ी. लाखों लोगों की नौकरी चली गई. जिसके चलते लोगों को घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

दो लोगों ने लगाई फांसी

इसी परेशानी और आर्थिक संकट के चलते दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक नहीं बल्कि दो लोगों ने अलग-अलग इलाके में एक ही दिन में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पीड़ित परिवारों के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते पनपे आर्थिक संकट के चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली.

पहली तस्वीर फरीदाबाद की राहुल कॉलोनी निवासी अशोक की है जो विवाहित था. अशोक के परिजनों की माने तो लॉकडाउन से पहले सब ठीक चल रहा था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से अशोक की नौकरी चली गई. जिसके चलते आए दिन घर में झगड़े होने लगे थे. इसी से परेशान होकर अशोक ने मौत को गले लगा लिया.

दूसरी तस्वीर फरीदाबाद के गांव चांदपुर के रहने वाले आजाद की है. आजाद के परिजनों की भी माने तो आजाद भी शादीशुदा था. लॉकडाउन के चलते उसे घर का खर्च चलाना नें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते उसने फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बता दें कि प्रदेशभर से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details