दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सतेंद्र मर्डर केस में दो आरोपी गिरफ्तार, 13 जनवरी को गोली मारकर की थी हत्या

सतेंद्र मर्डर मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है. बीते 13 जनवरी को बाइक सवार सतेंद्र नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

two accussed arrested in satendra murder case in palwal
सतेंद्र मर्डर केस में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2020, 6:40 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: पलवल पुलिस ने सतेंद्र मर्डर केस में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 13 जनवरी को सतेंद्र नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है.

सतेंद्र मर्डर केस में दो आरोपी गिरफ्तार

सतेंद्र हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बता दें कि इन बदमाशों ने 13 जनवरी को एमवीएन विश्वविद्यालय के सामने सतेंद्र नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गांव फूलवाड़ी निवासी सतेंद्र इंटरव्यू देने बाइक से जा रहा था. जब वह औरंगाबाद के निकट पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने सतेंद्र के चचेरे भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी थी. हत्या करने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे. डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि पुलिस को देर रात गुप्त सुचना मिली थी, कि दोनों आरोपी यूपी से बाइक पर सवार होकर बिछौर मार्ग होते हुए गढ़ी गांव की तरफ आएंगे.

नाकेबंदी कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही पलवल सीआईए की टीम ने होडल सीआईए से संपर्क किया और दोनों टीमों ने बिछौर मार्ग पर गांव गढ़ी के समीप नाकाबंदी शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए. जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनों बदमाश बाइक को वापस मोड़कर यूपी की तरफ भागने लगे. पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी.

आरोपियों की हुई पहचान

गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी. अपने आप को घिरता देख दोनों बदमाशों ने बाइक को खेतों में गिरा दिया और खेतों में खड़े होकर फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों युवकों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर खेत में ही गिर गए. दोनों की पहचान हो गई है. एक आरोपी का नाम प्रशांत है जो बिलौचपुर और दूसरे आरोपी की पहचान पवन बेदी के रूप में हुई है, जो राजस्थान का रहने वाला है.

दो आरोपियों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा, एक खाली खोल और बाइक बरामद की है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में चार आरोपी थे. दो आरोपी की गिरफ्तारी 20 जनवरी को हुई थी. डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details