नई दिल्ली/पलवल: पुलिस ने सेक्टर 2 से दो युवकों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की 16 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. आरोपियों की पहचान प्रीत कुमार और हरी ओम उर्फ लोकेश के रूप में हुई है. आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
पलवल में चोरी की बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार - दो बाइक चोर गिरफ्तार पलवल
पलवल पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की 16 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है.
पलवल शहर थाना प्रभारी नायब सिंह ने बताया कि उन्हें 28 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की बाइक लेकर हुडा सेक्टर 2 के पास से गुजरने वाले हैं. सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करके दोनों युवकों को काबू कर लिया. जब पुलिस ने आरोपियों से बाइक के कागजात मांगें तो वो किसी प्रकार के कागजात नहीं दिखा पाए.
थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से बरामद हुई बाइक को आरोपियों ने 27 जून को सचिन अस्पताल के पास से चोरी किया था. जिस संबंध में बाइक मालिक भरत ने पृथला थाने में मामला दर्ज कराया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पांच बाइक होडल से, आठ बाइक पलवल से और तीन बाइक कोसीकलां (यूपी) से चोरी कर रखी हैं. बाइकों की बरामदगी के लिए आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.