दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

होडल: कैंटर चालक से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - पलवल न्यूज

होडल हसनपुर पुल पर लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने कैंटर चालक को बंधक बनाकर उससे पैसे लूट लिए थे.

two accused arrested in robbery from canter driver in hodal
कैंटर चालक से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2020, 11:49 AM IST

नई दिल्ली/पलवल:कोरोना की वजह से लोग घरों में कैद हैं तो वहीं बदमाशों कै हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नया मामला होडल का है. जहां रात के समय सड़क पर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कैंटर चालक से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जांच अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 23 मई को होडल में हसनपुर पुल पर एक गैस से भरे कैंटर चालक से चार हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि कैंटर चालक ने पुलिस थाने में मामले के बारे में लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद से पुलिस इन आरोपियों को तलाश कर रही थी.

कई वारदातों का हो सकता है खुलासा

उन्होंने बताया कि मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि दो युवक बाबरी मोड़ के पास खेतों में बैठे हुए हैं और किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपी नीरज और कुलदीप होडल के गांव बंचारी के रहने वाले हैं. जांच अधिकारी विजयपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details