नई दिल्ली/फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियार रखने और मोटर साइकिल की चोरी मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से क्राइम ब्रांच ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा रौंद और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों की पहचान मिजाज और नदीम निवासी जिला नूंह के रूप में हुई है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 दिन पहले उन्होंने ये मोटरसाइकिल दिल्ली के गोविन्द पुरी से चोरी की है. वहीं आरोपी मिजाज देसी कट्टे से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था. क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपियों के बारे सूचना प्राप्त हुई कि मिजाज देशी कट्टा से किसी घटना को अंजाम देने वाला है.
आरोपी से अवैध हथियार भी बरामद
इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों पर थाना एसजीएम नगर में अवैध हथियार के मुकदमे में गिरफ्तर किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज है. जिसकी बरामदगी बकाया है.
क्राइम ब्रांच 48 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी नदीम चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने कि फिराक में था. आरोपी पर थाना बिछोर मे एक चोरी का मुकदमा,थाना पुन्हाना मे एक स्नैचिंग, अवैध हथियार और एक अवैध हथियार का अन्य मुकदमा थाना पुन्हाना में दर्ज है. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी मिजाज ने बताया कि आरोपी देशी कट्टा से किसी वारदात को अंजाम देना चहाता था. आरोपियों को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि अन्य मुकदमों को भी सुलझाया जा सके.