नई दिल्ली/फरीदाबाद:परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर अचानक अपना काफिला रुकवा कर छापा मारा. छापे के दौरान यूपी दिल्ली और फरीदाबाद नंबर की बसों के कागजात को चेक किया गया. छापेमारी के दौरान पाया गया कि ये बसें अवैध रूप से चल रही थी.
फरीदाबाद: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मारा छापा, 7 अवैध बसों को किया इंपाउंड
फरीदाबाद की सड़कों पर चल रही अवैध बसों को पकड़ने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर छापा मारा. उन्होंने नेशनल हाइवे पर चल रही अवैध बसों के कागज चेक किए. उन्होंने इस दौरान सात अवैध बसों को इंपाउंड कराया.
वहीं परिवहन मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सातों की सातों बसों को जब्त कर बस स्टैंड के अंदर खड़े करवा दिया. जब से मूलचंद शर्मा परिवहन मंत्री बने हैं वो लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. वो लगातार छापेमारी कर बसों को चेक कर रहे हैं. आज भी परिवहन मंत्री फरीदाबाद से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और बसों को चेक किया. मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिया कि इन सभी बसों को इंपाउंड किया जाए. साथ ही उन्होंने भविष्य में सरकार को नुकसान ना हो इसके लिए भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
वहीं जब मीडिया से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि ये छापा अवैध रूप से बसों पर शिकंजा कसने के लिए मारा गया था. मूलचंद शर्मा ने बताया कि 7 अवैध रूप से बसें पकड़ी हैं जिनको तुरंत इनपाउंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरीके की अवैध बसे चलते रहीं तो हरियाणा सरकार को हजारों-लाखों रुपयों का चूना लगेगा.