नई दिल्ली/पलवल:पलवल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पलवल की जाट धर्मशाला में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के समन्वयक कर्मवीर डागर ने योजना के बारे में आंगनवाड़ी वर्करों को विस्तृत जानकारी प्रदान की.
पलवल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 'महिलाओं को 5 हजार की राशि प्रदान की जाती है'
इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक कर्मबीर डागर ने बताया कि योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रुपये की राशि आर्थिक सहायता के लिए प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि योजना की राशि किस्तों में प्रदान की जाती है.
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी वर्कर के पास जाकर अपना पंजीकरण करवाना होता है. उन्होंने बताया कि योजना का उद्वेश्य गर्भवती महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करना है. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता राशी से गर्भवती महिला अपने खाने पीना को पोषण कर सकती हैं.
'20 हजार महिलाओं को मिलेगा लाभ'
कर्मवीर डागर ने बताया कि 2020 तक पलवल जिले में लगभग 20 हजार महिलाओं को योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं सुपरवाईजर कविता ने बताया कि योजना के बारे में आंगनवाड़ी सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाता है. गर्भवती महिलाएं सेंटर पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को खानपान पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है . जिसके कारण गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक रहेगा और बच्चा स्वस्थ रहेगा.