नई दिल्ली/फरीदाबाद: आज दशहरे के त्योहार पर भी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को नहीं बख्शा. जिसके चलते लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ी. दरअसल, त्योहारों के दिन पुलिस भी चालान करने से परहेज करती है, ताकि किसी नागरिक का त्योहार का दिन खराब ना हो, लेकिन इस बार पुलिस ने वाहन चालकों की जेबें ढीली कर दी.
फरीदाबाद: ट्रैफिक पुलिस ने दशहरे के दिन किए सैकड़ों चालान - faridabad news
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने दशहरे के दिन भी वाहन चालकों के चालान काटे. ट्रैफिक एएसआई ने बताया की उनकी टीम ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काट रही है.
पुलिस ने दशहरे के त्योहार की परवाह ना करते हुए वाहन चालकों को रोक-रोक कर उनके चालान काटे. मौके पर मौजूद ट्रैफिक एएसआई ने बताया की उनकी टीम ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काट रही है, जिनमें ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, कारों पर ब्लैक फिल्म और बिना सीट बेल्ट नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालक शामिल हैं.
यातायात पुलिस द्वारा फरीदाबाद में वाहन जांच अभियान चलाकर एक और जहां लोगों के चालान किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी भी दी जा रही है.