दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में कुल 570 लोग पॉजिटिव, कन्टेनमेंट जोन की संख्या हुई 123 - फरीदाबाद कोरोना वायरस अपडेट

फरीदाबाद में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को फरीदाबाद में कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढाकर 123 कर दी गई है.

total 570 people found corona virus positive from faridabad
total 570 people found corona virus positive from faridabad

By

Published : Jun 5, 2020, 3:47 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे है. वर्तमान में फरीदाबाद में 570 कोरोना पाजिटिल मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके बाद फरीदाबाद में कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढाकर 123 कर दी गई है.

जिले में अब तक 13294 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 4845 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है बाकी 8448लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 12724 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 13251 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 12158 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 523 की रिपोर्ट आनी शेष है.

कुल 570 लोग मिले पॉजिटिव

अब तक 570 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 231 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 149 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है. इसी प्रकार ठीक होने के बाद 179 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही.

मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है. इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं. सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जा रही है.

इन बातों को रखें ध्यान

  • खांसी और छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें.
  • हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें.
  • जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें.
  • सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें.
  • जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details