दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में बदला मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश - फरीदाबाद आंधी तूफान

रविवार को फरीदाबाद में अचानक से मौसम ने करवट ली. तेज आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई. जिस वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली.

thunderstorm and rain in faridabad
बदला मौसम

By

Published : May 10, 2020, 3:20 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सुबह हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. फरीदाबाद में भी सुबह काले बादल छा गए तो वहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. तेज आंधी के कारण पेड़ भी लहरा उठे. हालांकि बारिश हल्की थी, जिस वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.

मौसम ने ली करवट

अगर बारिश ज्यादा हुई होती तो इसका सीधा नुकसान किसानों पर पड़ता, क्योंकि बहुत से किसानों की फसल अभी भी घर या फिर खेत में स्टोर करके रखी गई है. वहीं कई मंडियों में भी गेहूं को बाहर ही स्टोर किया गया है. अगर बारिश तेज होती तो अनाज मंडियों में रखा गेहूं भीगना तय था. जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता था.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 13 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. आगले तीन दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. वहीं अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना है. रविवार सुबह आम दिनों की तरह धूप खिली थी, लेकिन करीब 8.30 बजे मौसम अचानक से बदल गया. आसमान में बादल छा गए और तेज आंधी शुरू हो गई. आंधी के साथ-साथ बारिश भी शुरू हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details