दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

घर में सोया था परिवार, दम घुटने से पति-पत्नी और बेटी की मौत - दम घुटने से 3 की मौत फरीदाबाद

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दम घुटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए फरीदाबाद के वजीरपुर गांव में घर के अंदर अंगीठी जलाकर सोया पूरा परिवार खत्म हो गया.

family died from suffocation faridabad
दम घुटने से परिवार के 3 लोगों की मौैत

By

Published : Jan 1, 2020, 3:10 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:ठंड से बचने के लिए आग जलाकर सो रहा परिवार मौत की आगोश में चला गया. दम घुटने की वजह से वजीरपुर गांव के रहने वाले पति-पत्नी और उनकी 12 साल की बेटी की मौत हो गई.

दम घुटने से पति-पत्नी और बेटी की मौत

दम घुटने से 3 लोगों की मौत
वजीरपुर गांव का रहने वाला 34 साल का गजेंद्र अपने परिवार के साथ रात के वक्त कमरे के आग जलाकर सोया था. गजेंद्र के साथ उसकी 31 साल की पत्नी पायल और 12 साल की बेटी दिपांशी भी थी. गजेंद्र ने सर्दी से बचाव के लिए आग से भरी अंगीठी कमरे के अंदर रखकर कमरे को बंद कर दिया. जिसकी वजह से तीनों की दम घुटने से मौत हो गई.

पुलिस ने शुरू की जांच

परिजनों ने बताया कि जब काफी देर होने पर भी गजेंद्र और उसकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो इस पर उन लोगों ने खिड़की तोड़ी. जिसके बाद तीनों बेहोशी की हालत में पड़े मिले. आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टम\र्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details