नई दिल्ली/पलवल:जिला पलवल में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. गैंगरेप की बात किसी को बताने पर आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए.
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच अधिकारी एएसाई रेणू ने बताया कि 17 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो बीती 2 नवंबर को अपने घर पर अकेली थी. उसी दौरान गांव धोलागढ़ निवासी विक्रम घर आया और पीड़िता को बहला-फुसलाकर एक बाग में ले गया.
बाग में विक्रम का साथी संजय और गांव काशीपुर निवासी ब्रह्मजीत पहले से ही मौजूद थे. जहां पर तीनों ने मिलकर पीड़िता को बारी-बारी अपनी हवस का शिकार बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. गैंगरेप के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
पीड़िता ने घर जाकर आपबीती अपनी मां को बताई और पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.