दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: लूट की वारदात में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार - faridabad news

पलवल पुलिस ने लूट की वारदात में आरोपी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी रात के समय सड़क मार्ग से आने वाले लोगों को हथियारों के बल पर लूट लेते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

three loot  accused arrested in palwal
तीन चोर गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2020, 8:36 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: मुड़कटी थाना पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और लूट की वारदात में प्रयोग एक बाइक को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

तीन चोर गिरफ्तार

मुड़कटी थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की बार-बार शिकायत आ रही थी कि सड़क मार्ग पर कुछ लोग लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव बनचारी के पास तीन आऱोपी रात के समय लूट की वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े जाने पर आरोपियों से पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने दर्जनों लूट की वारदात करने की बात कबूल की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान निरोत्तम, शिवकुमार और धर्मपाल के रूप में हुई है. तीनों आरोपी गांव बंचारी के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी रात के समय आने जाने वाले लोगों को लूटते थे.

थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयोग की जाने वाली बाइक को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details