नई दिल्ली/पलवल: मुड़कटी थाना पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और लूट की वारदात में प्रयोग एक बाइक को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
मुड़कटी थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की बार-बार शिकायत आ रही थी कि सड़क मार्ग पर कुछ लोग लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव बनचारी के पास तीन आऱोपी रात के समय लूट की वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया.