नई दिल्ली/पलवल: जिले में लूट की वारदात आए दिन बढ़ती जा रही हैं. चोर जहां सड़क मार्गों पर रास्तों पर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे तो वहीं बदमाशों ने अब मंदिरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पलवल के भुलवाना गांव में रविवार देर रात चमेली वन धाम मंदिर में बदमाशों ने लूटपाट की.
चोरों ने साधु और पुजारी को बंधक बनाकर की मंदिर में लूटपाट भगवान के घर पर चोरों ने की चोरी
बता दें कि, इस लूट से पहले चोरों ने साधु और पुजारी को नशीला पदार्थ सुंघाने के बाद दोनों को बंधक बनाकर मंदिर में लूट की. जैसे ही मंदिर में लूट की सूचना आसपास के गांवों के लोगों को लगी तो सभी साधु और पुजारी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचने लगे और मंदिर में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.
पुजारी और साधु को बनाया बंधक
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब मंदिर के साधु और पुजारी सो रहे थे. इसके बाद बदमाशों ने मंदिर के अंदर प्रवेश किया. सोते हुए साधु और पुजारी को बदमाशों ने कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया और दोनों के हाथ, पैर बांध दिए और बदमाशों ने मंदिर में रखें पैसे और सामान को लेकर फरार हो गए.
जैसे ही लोग सुबह मंदिर पहुंचे तो लोगों ने देखा कि साधु और पुजारी बेहोशी हालत में जमीन पर पड़े हुए है और उनके हाथ-पैर भी बंधे हुए हैं. लोगों ने इसकी सूचना होडल थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साधु और पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अभी तक साधु और पुजारी बेहोशी की हालत में है. जांच अधिकारी विजय पाल ने बताया कि सूचना के आधार पर वे मंदिर पहुंचे जहां पर साधु और पुजारी के हाथ-पैर बंधे हुए थे और बेहोशी की हालत में जमीन में पड़े हुए थे. उन्होंने बताया कि साधु और पुजारी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी कितनी लूट हुई है इस बात का पता नहीं चला है.
पहले भी हो चुकी है इस मंदिर में चोरी
उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव के लोगों ने भी कहा कि यहां आए दिन लूट की वारदात हो रही है, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. लोगों ने बताया कि इस मंदिर में बदमाशों द्वारा ये चौथी लूट की वारदात है, लेकिन पहली वाली वारदातों में भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे.