दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबादः दिनदहाड़े कैश वैन लूटने आये बदमाश, सुरक्षाकर्मी घायल - हिंदी न्यूज

फरीदाबाद के सेक्टर-23 में बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश वैन लूटने की कोशिशि की, वैसे ही सुरक्षाकर्मी ने उन पर फायर कर दिया. जैसे ही सुरक्षाकर्मी ने उन पर फायर किया वैसे ही उन्होंने ने भी तुरंत सुरक्षाकर्मी पर फायर कर दी. जिसके चलते सुरक्षाकर्मी घायल हो गया.

कैश वैन लूटने आए बदमाश,etv bharat

By

Published : Jul 30, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: पुलिस अधिकारियों के लाख दावों के बावजूद फरीदाबाद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के सेक्टर-23 में पुलिस चौकी के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक एटीएम कैश वैन को लूटने का प्रयास किया. लेकिन सुरक्षाकर्मी के विरोध करने पर उन्होंने सुरक्षाकर्मी पर ही गोली दाग दी और मौके से फरार हो गए. उसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

कैश वैन लूटने आए बदमाश

घायल सुरक्षाकर्मी रविंद्र की मानें तो उसने तीन बदमाशों को देखा था. घायल रविंद्र का कहना है कि बदमाशों ने पहले एटीएम के शटर को बंद कर किया. उसके बाद कैश लूटने की कोशिश की. लेकिन जब वो इस काम को करने में कामयाब नहीं हुए तो तुरंत उन्होंने रविंद्र पर फायर कर दी.

वहीं फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ सूबे सिंह की मानें तो पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 22 में एटीएम मशीन के अंदर पैसे डालने आई वैन से कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े नगदी लूटने का प्रयास किया. लेकिन सुरक्षाकर्मी के समय पर एक्शन लेने के चलते वो अपने मंसूबों में नाकाम रहे. लेकिन इस बीच सुरक्षाकर्मी और बदमाशों के बीच फायरिंग हो गई, जिसमें सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Last Updated : Jul 30, 2019, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details