नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के बनिया मोहल्ले में एक कपड़े की गोदाम में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों का ये भी कहना था कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना देने के बाद भी गाड़ी आधा घंटा लेट पहुंची. लोगों ने कहा कि अगर समय रहते फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंच जाते तो नुकसान कम होता.
कपड़े की दुकान में लगी भयानक आग जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं
बता दें कि जैसे ही गोदाम में आग लगी, तो लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम में रखे सारे कपड़े जलकर खाक हो गए. गनीमत रही कि इस आगजनी में किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को समय रहते ही सूचना दे दी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड आधा घंटा लेट घटनास्थल पर पहुंची. लोगों ने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय रहते पहुंच जाती तो नुकसान काफी कम होता.