नई दिल्ली/फरीदाबाद:2010 में भर्ती हुए ड्राइंग टीचर्स ने आज अपनी नौकरी को लेकर हरियाणा वेयर हाउस के चेयरमैन एवं पृथला से विधायक नयनपाल रावत से गुहार लगाई और ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि वे उनकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और यदि संभव हुआ तो उनकी पूरी मदद की जाएगी.
बता दें कि प्रदेश में 2010 में भर्ती हुए 816 कला अध्यापकों की नियुक्ति को हाईकोर्ट द्वारा निरस्त किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में स्टे याचिका खारिज कर इन्हें निकालने के आदेश दिए गए थे. इसके बाद कला अध्यापकों ने आज हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन एवं पृथला से विधायक नयनपाल रावत के कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है कि उन्हें उनके पद पर बनाए रखा जाए.