दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियां पूरी, जानिए इस बार क्या होगा खास

इस बार करीब 40 देशों के हस्तशिल्पी अपनी कला का जौहर दिखाएंगे, वहीं देश के सभी राज्यों से एक हजार से ज्यादा हस्तशिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. जिनमें नेशनल और स्टेट अवॉर्ड हासिल हस्तशिल्पी भी शामिल होंगे. मेले का डिजाइन प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने किया है.

surajkund mela 2020  preparation done
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियां पूरी

By

Published : Jan 31, 2020, 11:10 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कल से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं. कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस मेले का उद्घाटन करेंगे. ये जानकारी पर्यटन विभाग के एसीएस विजय वर्धन ने दी.

इस मौके पर हरियाणा और हिमाचल पर्यटन निगम के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें हरियाणा टूरिज्म के एमडी विकास यादव के अलावा हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने कल से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के बारे में विस्तार से जानकारियां दी. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कलाकारों ने चौपाल पर रंगारंग प्रस्तुति पेश की.

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियां पूरी

मेले में हिस्सा लेंगे 40 देश
जानकारी देते हुए एसीएस विजय वर्धन ने बताया कि इस बार करीब 40 देशों के हस्तशिल्पी अपनी कला का जौहर दिखाएंगे, वहीं देश के सभी राज्यों से एक हजार से ज्यादा हस्तशिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. जिनमें नेशनल और स्टेट अवॉर्ड हासिल हस्तशिल्पी भी शामिल होंगे. मेले का डिजाइन प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने किया है.

भारत पहुंचा पार्टनर कंट्री उज़्बेकिस्तान

उन्होंने बताया कि मेले की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है और हस्तशिल्पयों को स्टॉल आवंटित कर दिए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि को लेकर पुलिस की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मेला परिसर में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. यही नहीं आने वाले दर्शकों के लिए मेले में कई पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं. इस बार जाम की स्थिति से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं.इस बार मेले की थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश है. वहीं पार्टनर कंट्री उज़्बेकिस्तान अपनी पूरी तैयारी के साथ भारत पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details