दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

DCP विक्रमजीत 'आत्महत्या' मामलाः सुसाइड नोट से बड़ा खुलासा, हिरासत में SHO

फरीदाबाद एनआईटी डीसीपी विक्रमजीत कपूर के कथित आत्महत्या मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को डीसीपी के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

मृतक DCP विक्रमजीत (फाइल फोटो) etv bharat

By

Published : Aug 14, 2019, 3:01 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादः बुधवार को NIT के डीसीपी विक्रमजीत कपूर ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जांच के दौरान पुलिस को डीसीपी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है.

विक्रमजीत कपूर 'सुसाइड' मामले में बड़ा खुलासा

सुसाइड नोट में एसएचओ अब्दुल सईद द्वारा ब्लैक मेल करने के आरोप लगाए गए हैं. एसएचओ अब्दुल सईद फरीदाबाद में ही तैनात हैं. हालांकि इस दौरान एसएचओ समेत एक सिविलियन का भी नाम सामने आया है. सुसाइड नोट के आधार पर दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये है मामला
बता दें कि वारदात सेक्टर 30 पुलिस लाइन में सुबह करीब 6.00 बजे हुई. विक्रमजीत कपूर ने सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद को गोली मार ली. जानकारी मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डीसीपी कपूर ने अपने मुंह के अंदर रिवॉल्वर रखकर खुद को गोली मारी, जो खोपड़ी में आर-पार हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है.

एक साल बाद होने वाले थे रिटायर
डीसीपी विक्रमजीत कपूर ने जिस समय खुद को गोली मारी उनकी पत्नी बाथरूम में थीं. गोली की आवाज सुनकर वह बाहर आईं तो देखा पति ड्राइंग रूम में खून से लथपथ थे. इसके बाद उन्होंने बेटे अर्जुन को जगाया. विक्रमजीत कपूर एक साल बाद रिटायर होने वाले थे. विक्रम कपूर मूलरूप से करनाल के रहने वाले थे और हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे. प्रमोशन पाकर वह आईपीएस बने थे और पिछले दो साल से फरीदाबाद में तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details