दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे बच्चे - पलवल ताजा खबर

10 अक्टूबर से राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी वर्गों के बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

students-actively-participating-in-online-bal-mahotav-in-palwal
राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे बच्चे

By

Published : Oct 26, 2020, 2:07 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: कोरोना महामारी के दौर में बच्चों के हुनर को हौसला देने के लिए किए बाल कल्याण परिषद की ओर से ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसका निरीक्षण करने चंडीगढ़ हेडक्वार्टर के बाल कल्याण अधिकारी डीके गोयल पलवल पहुंचे.

राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे बच्चे

इस दौरान बाल कल्याण परिषद के अधिकारी डीके गोयल ने बताया कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद की ओर से 10 अक्टूबर से बाल महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव में बच्चों को अपने हुनर को निखारने और दिखाने, दोनों का मौका मिल रहा है.

वहीं जिला अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ ने बाल महोत्सव को बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के आयोजनों का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं में सोलो डांस क्लासिकल, ग्रुप डांस क्लासिकल, सोलो डांस फैमिली, ग्रुप डांस फैमिली, सोलो डांस और ग्रुप डांस शामिल हैं.

इसके अलावा देशभक्ति ग्रुप गीत, फैंसी ड्रेस, बेबी शो, कार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, कलश सजावट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी सहित अन्य प्रतियोगिताओं की वीडियो क्लिप और फोटो के जरिए बच्चे चाइल्ड वेलफेयर हरियाणा डॉट कॉम बाल महोत्सव पर भेज कर हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details