नई दिल्ली/पलवल: जिले के हथीन में देर रात सफेद चने से भरे एक ट्रक चोरी गया था. पुलिस ने चोरी ट्रक को मलाई-उटावड़ मार्ग से बरमाद कर लिया, लेकिन ट्रक से करीब आधे सफेद चने गायब है. पुलिस आरोपी चोरों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि ट्रक मालिक हरजीत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ट्रक पर गांव स्वामीका निवासी युवक बतौर चालक था. चालक मध्यप्रदेश से ट्रक में 20 टन सफेद चना भरकर दिल्ली के लिए चला था. रात के समय चालक ने ट्रक को अपने गांव में खड़ा कर दिया.
देर रात के समय ही कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रक को वहां से चोरी कर ले गया. अगले दिन पुलिस को सूचना दी गई. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर गहनता से जांच की गई और ट्रक को मलाई-उटावड़ मार्ग पर लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया.
पीड़ित ट्रक मालिक हरजीत ने बताया कि उसका ट्रक ड्राइवर रात को गाड़ी रोड पर खड़ी करके सो रहा था. जब ड्राइवर सुबह उठा तो ट्रक रोड पर नहीं था. तभी उसने मालिक को फोन लगाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
पीड़ित के अनुसार ट्रक से 352 चने से भरे बैग बरामद हुए और कुछ चने के बैग ट्रक से गायब है. वहीं पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और ट्रक की तलाश की. ट्रक तो मिल गए हैं, लेकिन आरोपियों की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.