नई दिल्ली/फरीदाबाद:हरियाणा में कोरोना वायरस की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जेल में बंदियों में भी कोरोना की पुष्टि हो रही है. जिससे जेल प्रशासन के सामने मुसीबत खड़ी हो रही है. जेल में बंदियों को किस तरह से कोरोना वायरस से दूर रखा जाए, इसको लेकर एक विशेष जेल बनाई जा रही है.
फरीदाबाद में बनेगी स्पेशल जेल, कोरोना टेस्ट होने तक रुकेंगे कैदी
फरीदाबाद जेल में बंद कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए फरीदाबाद में विशेष जेल बनाई जाएगी. जिसमें 5 जिलों के अपराधियों को रखा जाएगा. यहां पहले उनका कोरोना टेस्ट होगा, जिसके बाद उन्हें दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
फरीदाबाद में बनने वाली इस विशेष जेल में फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पलवल और नूंह जिलों में गिरफ्तार अपराधियों को रखा जाएगा. जब तक किसी भी अपराधी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक अपराधी को इस जेल में रखा जाएगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो बंदी को अस्पताल भेजा जाएगा. सिर्फ नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही बंदी को जिले की जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
बता दें कि, पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए खाली फ्लैटों को जेल में तब्दील किया जा रहा है. जहां करीब 216 बंदियों को रखने की क्षमता है. इस जेल का मकसद ये है कि अगर कोई बंदी कोरोना पॉजिटिव है तो उससे ये संक्रमण दूसरे बंदियों तक ना पहुंचे.