नई दिल्ली/सोनीपत:मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे के बाद गरम-धरम ढाबे के 10 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोनीपत जिला उपायुक्त ने साफ किया कि जब तक संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पूरी नहीं हो जाती तब तक ये ढाबे बंद रहेंगे.
पूरे ढाबे को किया जाएगा सैनिटाइज
उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमानुसार ही रेस्तरां और ढाबों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी. धीरे-धीरे छूट के दायरे में वृद्धि भी हुई, लेकिन इन ढाबों के कर्मचारियों के कोरोना जांच में संक्रमित पाया जाना चिंताजनक है. अब इन कर्मचारियों के सम्पर्क के आये लोगों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही ढाबों को भी सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए गए हैं.