दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोनीपत: सुखदेव ढाबा के बाद गरम-धरम ढाबा भी सील, अब हो रही कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग - गरम धरम कोरोना संक्रमण

गरम-धरम ढाबे के 10 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब इन कर्मचारियों के सम्पर्क के आये लोगों का पता लगाया जा रहा है.

sonipat garam-dharam dhaba also sealed after sukhdev dhaba in sonipat
गरम-धरम ढाबे

By

Published : Sep 5, 2020, 7:15 AM IST

नई दिल्ली/सोनीपत:मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे के बाद गरम-धरम ढाबे के 10 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोनीपत जिला उपायुक्त ने साफ किया कि जब तक संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पूरी नहीं हो जाती तब तक ये ढाबे बंद रहेंगे.

पूरे ढाबे को किया जाएगा सैनिटाइज

उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमानुसार ही रेस्तरां और ढाबों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी. धीरे-धीरे छूट के दायरे में वृद्धि भी हुई, लेकिन इन ढाबों के कर्मचारियों के कोरोना जांच में संक्रमित पाया जाना चिंताजनक है. अब इन कर्मचारियों के सम्पर्क के आये लोगों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही ढाबों को भी सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

संचालकों को दी गई चेतावनी- उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि समय-समय पर जिला प्रशासन के अधिकारी ढाबों की जांच करते रहे हैं. उन्होंने स्वयं भी जांच की है और संचालकों को सभी मानकों का पालन करने की चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि निर्धारित नियमों की सही तरीके से पालन नहीं किये जाने के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

उनका कहना है कि जिला प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है. हर प्रकार की स्थिति से निपटने की तैयारियां की गई हैं. ऐसे में जन सहयोग भी अपेक्षित है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ढाबा संचालकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर नियम का गंभीरता से पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details