दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: खेतों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय फौजी की मौत - palwal soldier death news

पलवल में खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय बेहोश हुए फौजी की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

soldier died while spraying pesticides in palwal hospital
फौजी की मौत

By

Published : Jul 19, 2020, 2:21 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले के हथीन क्षेत्र में एक फौजी की मौत हो गई. फौजी खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के लिए गया था. खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय वो बेहोश हो गया. जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

दवा का छिड़काव करते समय फौजी की मौत

इस मामले में पुलिस ने किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. जांच अधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि मंडोरी गांव का रहने वाला प्रवीन पिछले तीन साल से फौज में था. वो जम्मू कश्मीर में तैनात था. फौजी प्रवीन अपने घर पर दो महीने की छुट्टी पर आया हुआ था.

पुलिस ने बताया कि 11 जुलाई को वो अपने खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहा था. दवाई छिड़काव से पहले उसने अपने कीटनाशक दवाई के डिब्बे को अपने मुंह से खोला था और गलती से कीटनाशक दवाई के कुछ अंश उसके शरीर के अंदर चले गए. कुछ देर बाद वो बेहोश हो गया, जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details