दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में शराब के ठेके पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां - faridabad news

पलवल के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थित शराब ठेके पर लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. गौरतलब है कि यह शराब का ठेका आबकारी विभाग कार्यालय के सामने है. शराब लेने के लिए लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़े दिखाई दिए.

social distancing violation at wine shop in palwal
सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां

By

Published : May 18, 2020, 8:54 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:पूरा देश कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है. प्रतिदिन हजारों कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते देश में लॉकडाउन को फिर से दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. ताकि लोग एक दूसरे से संपर्क में नहीं आए.

सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां

वहीं पलवल जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित शराब ठेके पर लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. गौरतलब है कि यह शराब दुकान आबकारी विभाग कार्यालय के ठीक सामने है. शराब लेने के लिए लोग एक दूसरे के साथ चिपके दिखाई दिए.

सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे शराब विक्रेता

शराब ठेकों को खोलने से पहले सरकार और प्रशासन ने ठेकेदारों को सख्त हिदायतें दी थी कि वो ठेके पर शराब सप्लाई करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखें. शराब लेने वाले लोगों के हाथों को सैनिटाइज कराएं. लेकिन पलवल के इस ठेके पर ठेकेदार सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.

तय रेट से ज्यादा कीमत पर बिक रही शराब

शराब खरीदने आए एक ग्राहक ने बताया कि ठेके पर शराब दोगुने से तीन गुणा रेट पर बिक रही है. उसने बताया कि ठेके बंद थे तो शराब ठेकेदार स्टॉक किए शराब को दोगुने दामों पर बेच रहे थे. जब ठेके फिर से खुले तो शराब उसी रेट पर मिल रही है. उसने बताया कि ग्राहक इस बारे में शराब विक्रेताओं से जब पूछते हैं तो विक्रेता ग्राहकों के साथ अभद्रता करते हैं. वहीं कराधान एंव आबकारी विभाग की अधिकारी स्नेहलता से जब इस बारे में पूछा गया तो वो कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details