नई दिल्ली/फरीदाबाद:बीते सोमवार को छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले की जांच के लिए बुधवार को एसआईटी की टीम पीड़िता के घर पहुंची. इससे पहले बुधवार को फरीदाबाद से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मृतका निकिता तोमर के घर परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे.
निकिता हत्याकांड की जांच के लिए पीड़िता के घर पहुंची SIT गौरतलब है कि छात्रा की हत्या के बाद पीड़ित परिवार ने एसआईटी जांच की मांग की थी. जिसे स्वीकार करते हुए हरियाणा सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया था. अब मामले की जांच के लिए बुधवार को एसआईटी की टीम पीड़िता के घर पहुंची है.
वहीं बुधवार सुबह ही केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मृतका के परजिनों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान कहा कि ये एक दुखद घटना है. लड़की के परिवार पर ये बहुत बड़ा आघात है. बीजेपी और हरियाणा सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की एसआईटी जांच की बात मान ली गई है और हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय मिले. पीएम मोदी और सीएम खट्टर ऐसे अपराधों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं. अपराधियों में भय पैदा करने के लिए सरकार ने कई कानून बनाए हैं. जल्द ही पीड़ित परिवार की सीएम खट्टर से मुलाकात करवाई जाएगी.
गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.