दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: छात्रा हत्या केस में SIT गठित, क्राइम ब्रांच करेगी जांच - फरीदाबाद छात्रा हत्या आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बताया कि मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया और मामले की जांच एसआईटी कर रही है. उन्होंने बताया कि वारदात में दो आरोपी शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

sit formed in faridabad girl murder case
छात्रा हत्या केस में SIT गठित

By

Published : Oct 27, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ जहां छात्रा के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस वारदात से पूरे हरियाणा में रोष देखने को मिल रहा है. गुस्साए परिजन न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब पुलिस की ओर से इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है.

छात्रा हत्या केस में SIT गठित

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बताया कि मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया और मामले की जांच एसआईटी कर रही है. उन्होंने बताया कि वारदात में दो आरोपी शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि दूसरे आरोपी की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई गई थीं, जो अलग-अलग जगह दबिश दे रही थी. उन्होंने बताया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी तौसिफ गुरुग्राम का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी रिहान नूंह का रहने वाला है.

क्या है मामला?

बता दें कि बीते दिन यानि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details