दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: पुलिस ने किसानों को सीकरी बॉर्डर पर रोका, धरने पर बैठे किसान - सीकरी बॉर्डर पुलिस बल

किसानों को बदरपुर बॉर्डर तक पहुंचने से रोकने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने इंतजाम कर लिए हैं. पुलिस किसानों को सीकरी बॉर्डर पर ही रोकने की कोशिश करेगी. इसके लिए सीकरी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

sikri border sealed by faridabad police to stop farmers
पुलिस ने किसानों को सीकरी बॉर्डर पर रोका

By

Published : Dec 4, 2020, 2:22 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:कृषि बिलों को लेकर किसानों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. आज पलवल और मध्यप्रदेश के किसान पलवल से फरीदाबाद का रुख करने वाले हैं. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी करते हुए सीकरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है.

पुलिस ने किसानों को सीकरी बॉर्डर पर रोका

इसके अलावा फरीदाबाद-दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर को भी पुलिस की ओर से सील किया गया है. बता दें कि बीते रोज ये किसान पलवल से निकले थे जो बीच में पृथला गांव में रुके थे. जिसके बाद आज ये किसान फरीदाबाद का कूच करने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि कल से ज्यादा संख्या में किसान आज फरीदाबाद कूच कर सकते हैं. जिसके बाद पुलिस ने अपनी तरफ से सभी इंतजाम कर लिए हैं. सीकरी बॉर्डर पर बैरिकेटिंग की गई है. साथ ही बॉर्डर पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

गौरतलब है कि अगर किसान यहां से आगे बढ़ जाते हैं तो फिर उन्हें आगे बदरपुर बॉर्डर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता और अगर किसानों ने बदरपुर बॉर्डर सील कर दिया तो वहां से होकर गुजरने वाले हजारों लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details