नई दिल्ली/फरीदाबाद: पिछले करीब तीन महीने से फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल्स बंद पड़े थे. जिन्हें अब अनलॉक 2.0 के तहत खोल दिया गया है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल्स खोले जा रहे हैं.
3 महीने बाद फरीदाबाद में खुले शॉपिंग मॉल बता दें कि फरीदाबाद और गुरुग्राम को छोड़कर हरियाणा के दूसरे जिलों में मॉल्स खोलने की इजाजत अनलॉक-1 के तहत ही दे दी गई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फरीदाबाद और गुरुग्राम में मॉल्स बंद रखे गए थे, लेकिन अब फरीदाबाद में भी मॉल्स खोले जा चुके हैं. ईटीवी भारत फरीदाबाद के क्राउन प्लाजा मॉल पहुंचा. जहां ग्राउंड जीरो पर जाकर हालातों का जायजा लिया.
इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि पिछले लगभग 3 महीने से दुकान बंद थी. जिस वजह से दुकान में साफ सफाई कराकर पूरी दुकान को सेनेटाइज कराया गया है और अभी बहुत कम संख्या में ग्राहक आ रहे हैं. दुकानदारों ने कहा कि धीरे-धीरे लोगों का आना शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि 3 महीने से दुकान बंद पड़े होने की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है, जिससे निकलने में उन्हें 5 से 6 महीने का वक्त लगेगा.
बता दें कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. गुरुग्राम और फरीदाबाद से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार दोपहर तक प्रदेश में 106 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4358 हो गया है.