नई दिल्ली/पलवल:जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वो आए दिन किसी पर भी हमला कर देने से नहीं चूक रहे. ताजा मामला पलवल बाजार का है. जहां झगड़े का बीच बचाव करने वाले दुकानदारों के साथ पांच युवकों ने ना सिर्फ मारपीट की बल्कि अपने 50-60 अन्य हथियारबंद साथियों को बुलाकर दुकानदार को मारने की भी धमकी दी. जिसके विरोध में सोमवार को दुकानदारों ने बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
दुकानदारों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती. तब तक मार्केट बंद रखा जाएगा. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित दुकानदार राकेश ने बताया कि शनिवार की शाम को मेरी दुकान के सामने तीन युवक एक रिक्शा चालक बच्चे को पीट रहे थे, तो उन्होंने उन युवकों से बच्चों के साथ मारपीट न करने की बात कही और रिक्शा चालक बच्चे को उनसे बचाकर वहां से भेज दिया. जिसके बाद तीनों युवक दुकानदार को धमकी देकर गए कि हम अभी वापस आ रहे हैं, तुझे फिर देखेंगे.
उसके कुछ देर बाद वो तीन युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ आए और उन पर हमला कर दिया. इतने में ही हमने शोर मचा दिया. जिससे सभी दुकानदार वहां आ गए और उनमें से दो लोगों को पकड़ लिया और तीन भाग गए. उसके कुछ समय बाद 50-60 लड़के हथियारों से लैस होकर आये और उन पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
वहीं व्यापर मंडल पलवल के अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बताया कि ये शनिवार शाम की घटना है और अभी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस अब एक आरोपी के गिरफ्तार होने की बात कह रही है, लेकिन पूरा मार्केट चाहता है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. उसी के चलते मार्केट को बंद किया गया है. जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और उनसे हथियारों की बरामदगी नहीं हो जाती तब तक मार्केट नहीं खुलेगी.
बाजार बंद की सूचना पर मार्केट पहुंचे डीएसपी यशपाल खटाना ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने सभी दुकानदारों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.